कोरोना: बच्चों को हो रही नई बीमारी MIS-C क्या है?

feature-top

दुनिया के सबसे मशहूर मेडिकल जर्नलों में से एक "द लैंसेट" के अनुसार, बच्चों में होने वाला "मल्टीसिस्टम इनफ़्लामेट्री सिंड्रोम' यानी एमआईएस-सी एक ऐसा गंभीर रोग है जिसे फ़िलहाल कोविड-19 (सार्स- कोविड-2) से जोड़कर देखा जा रहा है।

पेशे से अध्यापक सूरज का पूरा परिवार अमन के बीमार पड़ने से पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ था। मई के दूसरे सप्ताह में ही पूरे परिवार ने इलाज के बाद अपना आइसोलेशन पूरा किया और सभी कोविड की जाँच में नेगेटिव आ गये।

कोरोना संक्रमण के दौरान परिवार के बाकी सदस्यों से अलग।अमन को आँखों में इनफ़ेक्शन के अलावा कोई और गंभीर लक्षण नहीं था। अमन की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव थी, लेकिन एंटीबॉडी टेस्ट में अमन के शरीर में पर्याप्त मात्रा में कोविड की एंटीबॉडी मिली थीं।🤩 अमन का इलाज कर रहे नवजात एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार ने बताया कि "अमन का ईसीजी ख़राब था।उनकी ईको ( हृदय की जाँच) रिपोर्ट भी ठीक नहीं थी। कुछ अन्य हेल्थ मार्कर भी हिले हुए थे जिनका इस उम्र में अचानक गड़बड़ाना असामान्य बात है।


feature-top