कोरोना संकट: डॉ. वीके पॉल बोले- बच्चों पर वायरस का असर कम, लेकिन खतरा बरकरार

feature-top

देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकारें अपने - अपने स्तर से लगातार प्रयास कर रही हैं। वहीं इस दौरान नीति आयोग से लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय तक लोगों को वायरस के बदलते स्वरूप और संक्रमण के बारे में लगातार जानकारी दे रहा है। इसी क्रम में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों में होने वाले संक्रमण पर हमारी नजर बनी हुई है और हम इसकी लगातार निगरानी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बच्चों में कोरोना के लक्षण आमतौर पर स्पर्शोन्मुख है। उन्हें अक्सर संक्रमण हो जाता है लेकिन उनके लक्षण न्यूनतम या शून्य होते हैं। बच्चों में संक्रमण ने गंभीर रूप नहीं लिया है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हम इसे हल्के में ले लें। हमें इसपर नजर बनाए रखने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि वायरस कभी भी अपना स्वरूप और प्रवृति बदल ले रहा है जिससे बच्चों में भी खतरा बरकरार है और कभी भी बच्चों में इसका प्रभाव बढ़ सकता है। इसलिए हम अपने स्तर से तैयारी में लगे हैं।


feature-top