चीन की एक और वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को WHO ने दी मंज़ूरी

feature-top

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 के लिए चीन में बने एक अन्य टीके के भी आपातकालीन इस्तेमाल को मंज़ूरी दे दी है। ये टीका चीन की फ़ार्मा कंपनी सिनोवैक ने तैयार किया है।इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने सिनोफ़ार्मा के टीके को अनुमति दी थी।

 डब्लूएचओ ने तमाम देशों, एजेंसियों और समुदायों को भरोसा दिया है कि ये टीका सुरक्षा और प्रभाव के लिहाज़ से अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरता है। 

स्वास्थ्य उत्पादों के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की सहायक महानिदेशक डॉक्टर मरियांजेला सिमाओ ने कहा। दुनिया को कोविड-19 के कई टीकों की ज़रूरत है ताकि पूरी दुनिया में मौजूद असमानता को दूर किया जा सके। हम दवा बनाने वालों से अनुरोध करते हैं कि वो कोवैक्स में साझेदारी करें, अपनी जानकारी और डाटा साझा करें जिससे इस महामारी पर नियंत्रण पाया जा सके।

वैक्सीन की वैश्विक कोवैक्स साझेदारी के लिए डब्लूएचओ की मंज़ूरी जरूरी होती है। तभी टीके की सप्लाई हो सकती है।


feature-top