ICC ने BCCI को दिया आखिरी मौका,T20 World Cup की मेजबानी पर जल्द करें फैसला

feature-top

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इसी साल भारत में आइसीसी टी20 विश्व का आयोजन करना है। भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से इसके आयोजन को लेकर बोर्ड ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है। 29 मई को हुई बीसीसीआई की स्पेशल जेनलर मीटिंग में इसपर कोई फैसला नहीं लिया जा सका। इस साल अक्टूबर - नवंबर में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार 1 जून को हुई बोर्ड मीटिंग के बाद भारत से इस बारे में 28 जून तक फैसला लेने की कहा है।

 मंगलवार के दुबई में आइसीसी ने बोर्ड मीटिंग की जिसमें भारत में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप पर चर्चा हुई। पीटीआइ के मुताबिक इस बैठक में भारत को टूर्नामेंट के आयोजन कराने को लेकर अगले महीने की 28 तारीख तक फैसला आईसीसी को बताने की बात कही गई है। बीसीसीआइ ने भी 29 मई को हुई एसजीएम के बाद अगले महीने अंत तक ही इसपर कोई फैसला लेने की बात कही थी।


feature-top