दिल्ली हाई कोर्ट ने बाबा रामदेव को जारी किया समन, दी नसीहत

feature-top

एलोपैथी को 'बकवास विज्ञान' बताने को लेकर विवादों में फंसे योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।

कोरोना के इलाज में 'कोरोनिल' के कारगर होने के दावे और एलोपैथी के खिलाफ बयान को लेकर दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) की ओर से दिल्ली हाई कोर्ट में परिवाद दायर किया गया था।

इस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने गुरुवार को बाबा रामदेव को समन जारी किया है तथा भड़काऊ बयानों से बचने की नसीहत भी दी है।

कोर्ट ने मौखिक रूप से रामदेव के वकील से कहा कि वह सुनवाई की अगली तारीख यानी 13 जुलाई तक उन्हें कोई भड़काऊ बयान नही देने और मामले पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिये कहें।

इस मामले में हाई कोर्ट ने ट्विटर और मीडिया चैनलों सहित कई सोशल मीडिया संगठनों से भी जवाब मांगा है।


feature-top