BJP का मिशन इलेक्शन - UP समेत 6 राज्यों की समीक्षा करेंगे नड्‌डा

feature-top

भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर मिशन इलेक्शन पर काम शुरू कर दिया है।इसके तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने 5 और 6 जून को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की समीक्षा बैठक बुलाई है।

 इस बैठक का फोकस 2022 में होने वाले 6 राज्यों के विधानसभा चुनावों पर होगा। इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, गुजरात और हिमाचल प्रदेश शामिल है । पंजाब को छोड़कर बाकी 5 राज्यों में भाजपा की सरकार है। 

बैठक में चुनावों को लेकर और मौजूदा हालात से उबरने के लिए रणनीति भी तैयार की जाएगी। यही वजह है कि इस बैठक से पहले नड्‌डा ने सभी संगठन मंत्रियों से अलग-अलग राज्यों को समीक्षा भी करवा ली है। उत्तर प्रदेश के हालात का जायजा लेने के लिए हाल ही में बीएल संतोष को भेजा था।


feature-top