तेल का खेल:कच्चे तेल के दाम घटने के बावजूद तेल कंपनियों ने 4 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए पेट्रोल-डीजल के दाम

feature-top

बीते एक महीने से भी कम समय में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार 17 बार बढ़ोतरी करके इनके दाम क्रमश:4.90 और 4.65 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं।अकेले मई में 16 बार दाम बढ़ाए गए। खास बात यह है कि मई में कच्चे तेल (भारतीय बास्केट) के औसत दाम अप्रैल की तुलना में 20 रुपए घट गए थे. यानी कच्चे तेल के दामों में कमी के बावजूद तेल कंपनियां लगातार दाम बढ़ा रही हैं। 

अप्रैल में क्रूड के औसत दाम 4,71864 रुपए प्रति बैरल थे, जो मई में घटकर 4,5699.33 रुपए हो गए। इसके बावजूद तेल कंपनियों ने 4 मई से पेट्रोल-डीजल दामों में बढ़ोतरी शुरू कर दी।इसके विपरीत मार्च, अप्रैल में कच्चे तेल के दाम क्रमश: 396 और 343 रुपए प्रति बैरल बढ़े, तब एक बार भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े, बल्कि तीन बार घटा दिए गए। याद दिलाने की जरूरत नहीं होगी कि फरवरी के आखिर में चुनाव आयोग ने मार्च-अप्रैल में 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी थी,जिसके नतीजे 2 मई को आए थे।


feature-top