दुनिया को अब भारत से 'ट्रैवल बैन' हटा लेना चाहिए: भारत सरकार

feature-top

भारत सरकार का कहना है कि जिन देशों ने भारत पर ट्रैवल बैन लगाया है, उन्हें अब इसे हटा लेना चाहिए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अरिंदम बागची ने कहा, हमें उम्मीद है कि सामान्य होते हालात के बीच दुनिया भारतीयों के आने पर लगाई पाबंदियों को नरम करेगी।

उन्होंने कहा कि कुछ देशों ने पाबंदियां हटाना शुरू कर दिया है, औरों को भी ऐसा करना चाहिए।

भारत में कोरोना वायरस की सेकेंड वेव के दौरान हालात बेहत ख़राब होने के कारण कई देशों ने भारत आने- जाने पर रोक लगा दी थी।

अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी जैसे पश्चिमी देशों के अलावा नेपाल और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों ने भी भारत आने-जाने को लेकर सख़्ती कर दी थी।

'विदेशी टीके ख़रीदने की कोशिश जारी' 

अरिंदम ने यह भी कहा कि भारत सरकार कोविड के टीके ख़रीदने के लिए अमेरिकी कंपनियों से बात कर रही है।

उन्होंने कहा ,भारत कोविड की वैक्सीन के लिए अमेरिकी वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के संपर्क में है और भारत में बन रहे टीकों के लिए ज़रूरी कच्चे माल को लेकर अलग से अमेरिकी प्रशासन से बात की जा रही है।


feature-top