50 फीसदी केंद्रों पर एक हजार रुपये में मिल रही वैक्सीन

feature-top

50 सुप्रीम कोर्ट ने जहां निजी क्षेत्र में चल रहे टीकाकरण से जुड़ी व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। वहीं देश के इन निजी अस्पतालों में एक ही तरह के वैक्सीन की अलग-अलग कीमतें भी सामने आई हैं। हर अस्पताल न सिर्फ अपने अनुसार वैक्सीन की कीमत तय कर रहा है बल्कि उस पर सेवा शुल्क इत्यादि भी अपने ही मुताबिक जनता से वसूल रहा है। गंभीर बात यह है कि एक मई से पहले तक इन्हीं अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने के लिए सेवा शुल्क केवल 100 रुपये प्रति खुराक देना पड़ता था लेकिन अब यह राशि बढ़कर तीन गुना तक हो गई है। ज्यादातर अस्पतालों में वैक्सीन लगाने के लिए सेवा शुल्क कम से कम 250 से 300 रुपये लिया जा रहा है।

कोविन वेबसाइट पर मौजूद देश के 455 प्राइवेट केंद्रों को लेकर मिडिया ने पड़ताल की तो हकीकत चौंकाने वाली सामने आई। वेबसाइट पर जाकर राज्य और जिला वार जब निजी केंद्रों की सूची निकाली गई तो वहां प्रति खुराक वैक्सीन की कीमत भी लिखी हुई थी। जांच में पता चला कि देश के करीब 50 फीसदी केंद्रों पर कोविशील्ड की एक खुराक कम से कम एक हजार रुपये में दी जा रही है। वहीं 30 फीसदी केंद्रों पर कीमत 1200 से 1400 रुपये के बीच मिली।


feature-top