एक अगस्त से बैंक की छुट्टी वाले दिन भी आ सकेगा वेतन, किस्त और बिल भी जमा होंगे

feature-top
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस(नाच) प्रणाली को हर दिन चालू रखने का फैसला किया है। इसमें रविवार और बैंकों की सभी छुट्टियां शामिल हैं।
feature-top