रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने जारी की नई गाइडलाइन ,मॉल, सैलून, पार्लर और सब्जी मार्केट रहेंगे बंद

feature-top
रायगढ़ जिले में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेहद कम हो गयी है। रायगढ़ जिला कल से पूरी तरह अनलॉक हो जायेगा। कलेक्टर भीम सिंह ने अनलॉक का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि अभी भी कई गतिविधियों पर रोक रहेगी। सुपर मार्केट, सुपर बाजार, सब्जी बाजार, मॉल, शो- रूम मैरिज हॉल स्विमिंग पुल, क्लब, बार, सिनेमा हॉल, सैलून, पार्लर, पार्क,जिम और सार्वजनिक स्थल बंद रहेंगे। पान ठेले,पान सिगरेट, तंबाकू,गुटखा की बिक्री बंद रहेगी। शादी में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे,जबकि दशगात्र, अंतियोष्ठी में 50 लोग शामिल हो सकेंगे। परिवारिक आयोजनों के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेना होगा। शादी में शामिल होने वाले लोगों को 72 घंटे पहले कराया कोरोना टेस्ट रिपोर्ट देना होगा। चौपाटी,चाट, गुपचुप व फास्ट फुड की दुकान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगी। रविवार कंप्लीट लॉकडाउन होगा, जबकि शाम 6 बजे से नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा।
feature-top