- Home
- टॉप न्यूज़
- अन्य
- कांकेर : बिजली संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए स्थापित किया गया काॅल सेंटर
कांकेर : बिजली संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए स्थापित किया गया काॅल सेंटर
कलेक्टर श्री चन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले में विद्युत वितरण कंपनी के तीनो डिवीजन क्रमशः कांकेर, भानुप्रतापपुर एवं पखांजूर अंतर्गत उपभोगक्ताओं के बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए काल सेंटर स्थापित किये गये हैं। कांकेर डिवीजन अंतर्गत पाॅवर हाउस कैंपस में स्थापित काॅल सेंटर का दूरभाष नंबर 62695-07732 तथा नोडल अधिकारी गंगा सागर ध्रुव का मोबाइल नंबर 62620-46115 है तथा पाॅवर हाउस कैंपस (सब स्टेशन ) ग्रामीण में स्थापित काॅल सेंटर का नंबर 62695-07660 एवं नोडल अधिकारी एनटोनी कुजूर का मोबाइल नंबर 77728-99037 है। इसी प्रकार माकड़ी सब स्टेशन में स्थापित काॅल सेंटर का नंबर 62695-07682 तथा नोडल अधिकारी एनटोनी कुजूर का मोबाइल नंबर 77728-99037 है। धनेलीकन्हार में स्थापित काॅल सेंटर का नंबर 62620-46124, नोडल अधिकारी का मुकेश सिन्हा का मोबाइल नंबर 62695-07678 है। चारामा में स्थापित काॅल सेंटर का नंबर 62695-07662, नोडल अधिकारी जयगोपाल कंवर का मोबाईल नंबर 62620-46119 है। लखनपुरी में स्थापित काॅल सेंटर का नंबर 62695-07670 तथा नोडल अधिकारी संतोष साहू का मोबाइल नंबर 81035-94781 है। लिलेझर में स्थापित काॅल सेंटर का नंबर 62695-07672, नोडल अधिकारी जितेन्द्र तेवाॅगन को मोबाइल नंबर 77710-85271 है। सरोना में स्थापित काॅल सेंटर का नंबर 62695-07661, नोडल अधिकारी रमेश कुमार सिदार का मोबाइल नंबर 72239-33232 है। मुसुरपुट्टा में स्थापित काॅल सेंटर का नंबर 62695-07724, नोडल अधिकारी रमेश कुमार सिदार का मोबाइल नंबर 72239-33232 है। जामगांव में स्थापित काॅल सेंटर का नंबर 62695-07688, नोडल अधिकारी राकेश बारिक का मोबाइल नंबर 62620-46122 है। नरहरपुर में स्थापित काॅल सेंटर का नंबर 62695-07669, नोडल अधिकारी राकेश बारिक का मोबाइल नंबर 62620-46122 है। अमोड़ा में स्थापित काॅल सेंटर का नंबर 62695-07668, नोडल अधिकारी मनीषा मरकाम का मोबाइल नंबर 78793-47602 है। पटौद में स्थापित काॅल सेंटर का नंबर 62695-07684, नोडल अधिकारी गंगासागर ध्रुव का मोबाइल नंबर 62620-46115 है।
इसी प्रकार भानुप्रतापपुर डिवीजन अंतर्गत भानुप्रतापपुर में स्थापित काॅल सेंटर 62695-07768, नोडल अधिकारी भुपेन्द्र बिसेन का मोबाइल नंबर 62620-46138 है। कोरर में स्थापित काॅल सेंटर का नंबर 62620-46138, नोडल अधिकारी भुपेन्द्र बिसेन का मोबाइल नंबर 62620-46138 है। भानबेड़ा में स्थापित काॅल सेंटर का नंबर 62620-46138, नोडल अधिकारी भुपेन्द्र बिसेन का मोबाइल नंबर 62620-46138 है। दुर्गूकोंदल में स्थापित काॅल सेंटर का नंबर 62620-47044, नोडल अधिकारी मनोज साहू का मोबाइल नंबर 74157-40286 है। दमकसा में स्थापित काॅल सेंटर का नंबर 76468-90060, नोडल अधिकारी जितेन्द्र देहारी का मोबाइल नंबर 70008-18760 है। अंतागढ़ में स्थापित काॅल सेंटर का नंबर 62695-07686, नोडल अधिकारी जगदीश भण्डारी का मोबाइल नंबर 79990-51952 है। आमाबेड़ा में स्थापित काॅल सेंटर का नंबर 75871-65840, नोडल अधिकारी दुर्गेश जटवार का मोबाइल नंबर 74153-79623 है। कोयलीबेड़ा में स्थापित काॅल सेंटर का नंबर 75872-64007, नोडल अधिकारी लोकेश रात्रे का मोबाइल नंबर 75872-64007 है।
पखांजूर डिवीजन अंतर्गत बांदे में स्थापित काल सेंटर का नंबर 76470-37289, नोडल अधिकारी रामलाल परजा का मोबाइल नंबर 93409-83248 है। दुर्गूकोंदल में स्थापित काॅल सेंटर का नंबर 78432-33247, नोडल अधिकारी मनोज कुमार साहू का मोबाइल नंबर 74157-40286 है। गांेडाहूर में स्थापित काॅल सेंटर का मोबाइल नंबर 94062-56430, नोडल अधिकारी फकीर मोहन चैधरी का मोबाइल नंबर 78388-42255 है। कापसी में स्थापित काॅल सेंटर का नंबर 94064-62145, नोडल अधिकारी राहूल साहू का मोबाइल नंबर 79998-76827 है। पखांजूर में स्थापित काॅल सेंटर का नंबर 76470-13723, नोडल अधिकारी फकीर मोहन चैधरी का मोबाइल नंबर 78388-42255 है। उपभोक्ता बिजली संबंधी समस्या के निराकरण के लिए उक्त दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS