चीन ने ताइवान के पास किया 'एंफ़िबियस लैंडिंग' का अभ्यास

feature-top

चीनी सेना ने ताइवान के क़रीब समंदर में एंफ़िबियस लैंडिंग एक्सराइसज़ की है। इस तरह के युद्धाभ्यास में थल, जल और वायु तीनों सेनाएं इस्तेमाल होती हैं।

चीन ने यह अभ्यास ऐसे समय किया है जब कुछ ही दिन पहले अमेरिकी सीनेट के सदस्य सेना के विमान में ताइवान पहुंचे थे। 

चीनी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसके सैनिकों ने एंफ़िबियस वाहनों को इस्तेमाल करते हुए फ़ूजियान प्रांत के दक्षिण में लैंडिंग का अभ्यास किया।यह जगह ताइवान के क़रीब है। 

ताइवान को चीन अपना हिस्सा मानता है और उसे अपने में शामिल करने से लिए सैन्य कार्रवाई करने की संभावनाओं को भी दोहराता रहता है।

सोमवार को चीन ने अमेरिका के साथ राजनयिक स्तर पर आपत्ति जताकर अमेरिकी सीनेट के सदस्यों के ताइवान पहुंचने का विरोध किया था।चीन का कहना है कि अमेरिका को इस द्वीप के साथ सारे रिश्ते तोड़ लेने चाहिए।

शचीन इस बात से भी चिढ़ा हुआ है कि अमेरिकी सीनेटर वैक्सीन देने के लिए सेना के विमान से ताइवान पहुंचे थे।


feature-top