ममता सरकार ने शुरू की 'खेला होबे' योजना

feature-top

पश्चिम बंगाल में भले ही चुनाव खत्म हो गए हों, मगर 'खेला होबे' अभी जारी रहेगा। बंगाल में जिस "खेला होबे" नारे के दम पर टीएमसी ने माहौल बनाया, अब ममता सरकार ने उस "खेला होबे" को ही एक योजना का नाम दे दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्‍य में खेलों के प्रोत्‍साहन के लिए "खेला होबे" नाम से सरकारी योजना शुरू कर दी है, जिसके तहत रजिस्टर्ड क्‍लबों को फुटबॉल दिए जाएंगे।

सरकारी आदेश के मुताबिक, "खेला होबे " योजना के तहत राज्य में स्पोर्ट्स एक्टिविटी और फुटबॉल खेलने के लिए युवाओं और छात्रों को प्रेरित करने के उद्देश्य से रजिस्टर्ड क्लबों को फुटबॉल दिए जाने का फैसला किया गया है।जुलाई के पहले सप्ताह से सभी पंजीकृति क्लबों को फुटबॉल दे दिए जाएंगे।


feature-top