युवराज सिंह ने करियर से जुड़ी बातों का किया खुलासा, कहा - वर्ल्ड कप में मेरी जगह धोनी को चुन लिया कप्तान

feature-top

10 जून 2019 को युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. क्रिकेट से रिटायरमेंट के दो साल बाद युवराज ने एक पॉडकास्ट (22 यार्न्स विद गौरव कपूर) में अपने करियर से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है. 

युवराज सिंह ने कहा कि भारत 2007 के वनडे विश्व कप से बाहर हो गया था. उस वक्त भारतीय क्रिकेट में काफी उथल-पुथल मची हुई थी. उसी दौरान हमें इंग्लैंड का दौरा करना था. साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के साथ एक महीने का दौरा भी था. इसके अलावे हमें टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना था. ऐसे में टीम को 4 महीने तक विदेश में रहना था. 

उन्होंने कहा कि वर्ल्ड से पहले टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने ब्रेक लेने का सोचा और उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप को गंभीरता से नहीं लिया. मुझे लगा कि सभी सीनियर्स के आराम करने के बाद मैं टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करूंगा और इसकी मुझे पूरी उम्मीद थी. बाद में यह घोषणा की गई कि महेंद्र सिंह धोनी टूर्नामेंट में भारत के कप्तान होंगे।


feature-top