अनुसंधान: नए स्वरूपों को रोकने के लिए पड़ सकती है बूस्टर डोज की जरूरत

feature-top
अमेरिका में बने फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन के टीके कम से कम एक साल तक बचाव कर सकते हैं। कोरोना के नए स्वरूपों के खिलाफ वैक्सीन जरूरतों में बदलाव की बात भी उठ रही है । यहां जानिए,टीकों का प्रभाव, कोरोना के स्वरूपों से बचाव और नए टीकों की जरूरत
feature-top