संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी, भूख से मर सकते हैं 33 हज़ार बच्चे

feature-top

इथियोपिया के टिग्रे इलाके में करीब 33 हज़ार बच्चों की भूख और कुपोषण की मौत हो सकती है। 

संयुक्त राष्ट्र की बच्चों के लिए काम करने वाल संस्था यूनिसेफ़ ने यह चेतावनी दी है। 

सरकारी सुरक्षाबलों और विद्रोहियों के बीच लगातार चले संघर्ष ने टिग्रे को जर्जर कर दिया है। 

नवंबर 2020 में शुरू हुई इस लड़ाई के बाद से अब तक टिग्रे से करीब 17 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं।

अब संयुक्त राष्ट्र के एक अध्ययन में पता चला है कि इस इलाके में रहने वाले करीब 3 लाख 43 हज़ार लोगों पर ‘गंभीर संकट’ है।

इतना ही नहीं, अध्ययन में करीब 33,000 बच्चों की भूख से मौत होने की आशंका जताई गई है।

हालाँकि इथियोपिया ने इस रिसर्च के दावों से असहमति जताई है और कहा है कि टिग्रे में मदद पहुँचाई जा रही है। 

वहीं, यूनिसेफ़ का कहना है कि टिग्रे में भोजन की कमी के कारण ‘तबाही’ जैसी स्थितिजन्य: आ पहुँची है और इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग (ख़ासकर बच्चे) भुखमरी का शिकार हो सकते हैं। 

यूनिसेफ़ टिग्रे के सुदूर हिस्सों में मानवीय मदद पहुँचाने की अपील कर रहा है।


feature-top