बस्तर का आम अब हो गया "खास"

feature-top

बस्तर में महुआ के साथ- साथ आम भी ग्रामीणों की आजीविका का बड़ा स्रोत है और इसी स्त्रोत से ग्रामीणों की आजीविका को और सशक्त करने दंतेवाड़ा में एक बड़ी शुरुआत हुई है। यह शुरुआत है अमचूर के प्रोसेसिंग, पैकेजिंग की, यह अमचूर पाउडर डैनेक्स अमचूर के नाम पर देश के बाज़ारों में बिकेगा। दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने दंतेवाड़ा नेक्स्ट इस मैसेज को देते हुए डैनेक्स ब्रांड लांच किया है। इसके तहत पहले से ही कुछ प्रोडक्ट मार्केट में हैं। नक्सल प्रभावित ज़िला दंतेवाड़ा की महिलाओं को इसके लिए ट्रेनिंग दी गई और अब ये महिलाएं इस काम में जुटी हुई हैं। ज़िले के 500 से ज़्यादा किसानों से 70 रुपए किलो में सफेद अमचूर की ख़रीदी की गई।उ प्रोसेसिंग के बाद प्रति 100 ग्राम अमचूर पाउडर 80 रुपये में बेचा जा रहा है।


feature-top