टाटीबंध फ्लाईओवर अगले साल जून में बनेगा

feature-top

टाटीबंध चौक पर फ्लाईओवर अब दिसंबर नहीं अगले साल जून में बनकर तैयार होगा। पहले कोरोना के कारण काम बंद करना पड़ा फिर प्रोजेक्ट इंचार्ज बदल गए। इससे प्रोजेक्ट अटक गया।अब इसे पूरा करने की समय सीमा भी छह माह बढ़ा दी गई है।फ्लाईओवर बनने तक यानी पूरे एक साल चौराहे से गुजरने वाले आधा- आधा घंटे जाम में फंसेंगे। अभी मानसून की शुरुआती बारिश में ही चौराहे के चारों ओर सड़क आधे से पौन फुट के गड्‌ढे हो गए हैं। इन गड्‌ढों की वजह से चौक पार करना और मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा दिक्कत भिलाई से आने और यहां से उस ओर जाने में हो रही है।

चौराहे के चारों ओर बारिश की वजह से बन रहे गड्‌ढों का पाटा जा रहा है। लेकिन बारिश होते ही फिर नए बन रहे हैं।इससे हादसों का खतरा और बढ़ गया है।बेतरतीब ट्रैफिक और लगातार हादसों के कारण ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टाटीबंध चौक पर वाय आकार का फ्लाईओवर मंजूर किया है।लेकिन जमीन अधिग्रहण और अन्य कारणों से प्रोजेक्ट में लगातार देरी होती रही। सितंबर-अक्टूबर 2020 में प्रोजेक्ट शुरु किया गया। प्रारंभ में इसका बजट 98 करोड़ था। अब इसकी कुल लागत 119 करोड़ तक पहुंच गई है। बिलासपुर के अफसर एके ढल को नया प्रोजेक्ट इंचार्ज बनाया गया है।


feature-top