नासा के पहले ‘मेगारॉकेट’ की तस्वीर आई सामने, चांद पर इंसानों को भेजने की दिशा में पहला क़दम

feature-top

नासा ने अपने पहले शक्तिशाली स्पेसटाइम लॉन्च सिस्टम (एसएलएस) के रॉकेट को तैयार कर लिया है। ये रॉकेट इसी दशक के भीतर चांद पर इंसानों को ले जाएगा।

शुक्रवार को फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर में इंजीनियरों ने रॉकेट के 65 मीटर ऊंचे मूल हिस्से को दो छोटे बूस्टर रॉकेटों के बीच फ़िट किया।

ये पहली बार है जब इस विशाल रॉकेट के तीनों हिस्सों को लॉन्च कंफिग्रेशन में स्थापित किया गया है।

नासा इस साल एसएलएस को उसकी पहली उड़ान पर भेजेगा।

इस मिशन को आर्टेमिस-1 नाम दिया गया है।इसके तहत एसएलएस अमेरिका की अगली पीढ़ी के क्रू व्हीकल ओरियन को चांद की तरफ लेकर जाएगा।

हालांकि पहली उड़ान में इंसानों को नहीं भेजा जाएगा,इंजीनियर 2023 में इंसानों को भेजने से पहले रॉकेट और स्पेसशिप को पूरी तरह परखना चाहते हैं।


feature-top