कोरोना अनलॉक: दिल्ली में 50% क्षमता के साथ कल खुलेंगे रेस्त्रां

feature-top

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के अनलॉक की प्रक्रिया के अगले चरण की घोषणा की। 

साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि यह एक सप्ताह के ट्रायल के आधार पर शुरू हो रहा है और अगरकोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते हैं तो फिर कड़े क़दम उठाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में सोमवार से दुकानों, मॉल्स और रेस्टॉरेंट्स पर लगी रोक में ढील दी जाएगी। 

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि दुकानों का खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ही रहेगा और रेस्त्रां को खोलने की अनुमति होगी लेकिन उसमें सिर्फ़ 50% ही लोगों के जाने की अनुमति होगी।

अब तक दुकानें ऑड-ईवन सिस्टम के तहत खुल रही थीं लेकिन अब सभी दुकानें सातों दिन खुल सकेंगी।


feature-top