मंगल ग्रह पर बच्चे पैदा करेंगे इंसान! 200 साल तक जीवित रहेगा स्पर्म

feature-top

मंगल पर जीवन की तलाश में जुटे वैज्ञानिकों अब एक बड़ा दावा किया है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि लाल ग्रह पर जीवन संभाविता का पता भले न चला हो लेकिन कुछ वैज्ञानिकों न॰कर सकता है. वैज्ञानिकों के अनुसार मंगल ग्रह पर 200 साल तक स्पर्म सुरक्षित और एक्टिव रह सकता है। आपको बता दें कि इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन पर 6 साल तक चूहे का स्पर्म रखा रहने के बाद भी स्वस्थ पाया गया।

ISS पर रखे गए चूहे के सैंपल 

साइंस अडवांसेज' जर्नल में छपी इस स्टडी के अनुसार, साल 2012 में वैज्ञानिकों ने 66 चूहों से लिए गए सैंपल्स को 30 से ज्यादा ग्लास ऐंप्यूल्स में रखा था। फिर वैज्ञानिकों ने बेहतर सैंपल चुन कर उससे बच्चे पैदा करने पर विचार किया। 4 अगस्त, 2013 को 3 सैंपल्स ISS के लिए लॉन्च किए गए और तीन सैंपल को जापान के सुकूबा में रखा गया। ये सैंपल वैसे ही कंडीशन्स में रखा गया जिनमें कई रेडिएशन शामिल थे.।


feature-top