छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा दावा - एक साल ही काम करेगी कोरोना वैक्सीन

feature-top

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में कोरोना संबंध मामलों के प्रवक्ता और एपिडेमिक कंट्रोल के संचालक डॉ. सुभाष मिश्रा ने कोरोना वैक्सीन के प्रभाव पर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा, कोरोना की यह वैक्सीन केवल एक साल ही काम करेगी। अगले वर्ष फिर वैक्सीन लगानी होगी।

कोरोना का दैनिक बुलेटिन जारी करने के लिए हुई वर्चुअल प्रेस कान्फ्रेंस में डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा, यह अधिकारिक जानकारी है कि कोरोना की वैक्सीन केवल एक साल तक ही प्रभावी रहेगी। उसके बाद सुरक्षा हासिल करने के लिए दोबारा वैक्सीन लगाना पड़ेगा।उन्होंने कहा,यह जानकारी वैक्सीन निर्माता कंपनियों ने ही दी है। इसमें कोई दो राय नहीं बची है। उन्होंने कहा, कोरोना की यह बीमारी नई है। इसलिए इससे बचाव की 100 प्रतिशत प्रभावी कोई दवा नहीं है।न ही कोई डॉक्टर इसको पूरी तरह समझ जाने का दावा कर सकता है। जैसे- जैसे समय बीत रहा है डॉक्टरों को बीमारी की समझ बढ़ रही है। ऐसे में इलाज के नए प्रोटोकाल विकसित हो रहे हैं। फिलहाल टीकाकरण और सावधानी ही इससे बचाव के सबसे बेहतर उपाय हैं।


feature-top