राम मंदिर से जुड़ी जमीन खरीद में घोटाले को लेकर ट्रस्ट ने जारी किए सबूत, किया दावा

feature-top

राम मंदिर से जुड़ी जमीन खरीद में घोटाले के आरोपों के बीच ट्रस्ट हर किसी के निशाने पर है. अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस पूरे विवाद को लेकर केंद्र सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को रिपोर्ट सौंपी है.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा जमीन खरीद को लेकर कुछ फैक्ट जारी किए गए हैं. इनमें दावा किया गया कि जो जमीन ली गई है, वह प्राइम लोकेशन पर है इसलिए उसके दाम अधिक हैं. जितनी जमीन की खरीद हुई है, उसका दाम 1423 प्रति स्क्वायर फीट है. इस डील को लेकर दस साल से बात चल रही थी, जिसमें नौ लोग शामिल थे.


feature-top