ताइशान न्यूक्लियर प्लांट: चीन ने नुक़सान की बात मानी

feature-top

चीन की सरकार ने ये माना है कि ताइशान न्यूक्लियर प्लांट में हुई "ख़राबी" से ईंधन की छड़ों को नुक़सान पहुंचा है लेकिन इससे विकिरण का कोई ख़तरा नहीं है। 

चीन के पर्यावरण मंत्रालय का कहना है कि सामान्य सी समस्या है और चिंतित होने जैसी कोई बात नहीं है। 

चीन की तरफ़ से ये स्वीकारोक्ति न्यूज़ चैनल की उस रिपोर्ट के बाद आई है जिसमें ये कहा गया था कि अमेरिका की सरकार ताइशान न्यूक्लियर प्लांट में हुई कथित लीक का पता लगा रही है। 

चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के परमाणुसंयंत्र के संचालन से जुड़ी फ्रांस की ऊर्जा कंपनी ने इससे पहले ये कहा था कि प्लांट में कुछ खराबी आई है.।

सोमवार को ईडीएफ़ एनर्जी के प्रवक्ता ने बताया था कि ईंधन की छड़ों में समस्या के कारण गैस का दबाव बढ़ गया था जिसे पर्यावरण में छोड़ा गया है।

एक मिडिया रिपोर्ट में कहा था कि कंपनी ने अमेरिका की सरकार को आगाह किया है कि चीन की परमाणु नियामक एजेंसी ने न्यूक्लियर प्लांट को बंद होने से बचाने के लिए विकिरण के स्वीकृत स्तर को बढ़ा दिया है।


feature-top