बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया ने बनाया गेम का नया नियम, बिना यह किए नहीं खेल पाएंगे गेम

feature-top

PUBG का भारतीय वर्जन बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) आज 18 जून को भारत में लॉन्च हो सकता है। इस बीच कंपनी ने सपोर्ट पेज पर एक अपडेट जारी किया है, जिसमें उसने Battlegrounds Mobile India गेम को खेलने के लिए कुछ जरूरी नियमों का खुलासा किया है। अगर आप ये शर्तें नहीं मांगेंगे तो आप इस गेम को नहीं खेल पाएंगे। आइए आपको बताते हैं क्या है ये नया रूल: 

दरअसल बात ये है कि Battlegrounds Mobile India ने प्लेयर्स के लिए गेम को खेलने के लिए ओटीपी ऑथेंटिकेशन को जरूरी कर दिया है। ये OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा। यानी की इसका साफ मतलब है की बिना मोबाइल नंबर के आप गेम को लॉग-इन नहीं कर पाएंगे। लॉग इन करने के लिए आपको फोन पर आया OTP डालना होगा। बता दें कि OTP बेस्ड सिस्टम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम को लॉग-इन करने का एकमात्र तरीका होगा। 

बता दें कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का यह नया रूल फ्री फायर, कॉल ऑफ ड्यूटी और PUBG Mobile गेम से अलग है। इन गेम्स में यूजर्स के पास Facebook, Google Play या Guest अकाउंट के जरिए लॉग-इन करने का मौका होता था। 


feature-top