ममता बनर्जी के वकील ने कहा शुभेंदु मामले में बदली जाए बेंच, मौजूदा जज रहे हैं 'बीजेपी सदस्य'

feature-top

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वकील ने शुक्रवार को कलकत्ता हाई कोर्ट के कार्यकारी चीफ़ जस्टिस राजेश बिंदल को पत्र लिखकर उनकी याचिका पर सुनवाई करने वाली बेंच को बदलने का निवेदन किया है 

ममता बनर्जी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा सीट पर शुभेंदु अधिकारी की जीत को चुनौती दी है। ममता बनर्जी ने दावा किया है कि इस सीट पर मतगणना में धांधली हुई है। 

वकील ने दावा किया है कि बनर्जी को पता चला है कि जस्टिस कौशिक चंद्रा, जो कि बनर्जी की याचिका की सुनवाई करने वाले थे, "बीजेपी के सक्रिय सदस्य" थे। 

वकील ने कहा है कि चूंकि चुनाव से जुड़ी इस याचिका की सुनवाई के राजनीतिक परिणाम होंगे। ऐसे में निवेदन किया गया है कि इस मामले को किसी अन्य पीठ को सौंपा जाए। 

वकील ने अपने पत्र में ये भी कहा है कि ममता बनर्जी ने जज कौशिक चंद की कलकत्ता हाई कोर्ट में स्थायी नियुक्ति पर भी आपत्ति जताई थी। 

इसके साथ ही उन्होंने आशंका जताई थी कि इस बात की संभावना है कि संबंधित जज की ओर से पूर्वाग्रह रखा जाए। 

ममता बनर्जी की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी मगर जस्टिस चंद्रा ने सुनवाई 24 जून के लिए टाल दी।

जिसपर कुछ वकीलों ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के बाहर जस्टिस चंद्रा को इस याचिका को सौंपे जाने के विरोध में प्रदर्शन किया।


feature-top