कश्मीर पर अहम बैठक - पाक अधिकृत कश्मीर के शरणार्थियों को जल्द मिले राहत पैकेज़ : अमित शाह

feature-top

गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार शाम कश्मीर से जुड़े मसलों पर एनएसए अजित डोवाल और गृह सचिव अजय भल्ला के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की है।

इस बैठक में आईबी निदेशक अरविंद कुमार, रॉ चीफ़ समंत कुमार गोयल, सीआरपीएफ़ महानिदेशक कुलदीप सिंह और जम्मू-कश्मीर डीजीपी दिलबाग़ सिंह भी शामिल थे।

इसके साथ ही मनोज सिन्हा ने भी शुक्रवार शाम गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की।

अमित शाह ने इस बैठक में ये स्पष्ट रूप से कहा है कि पाक अधिकृत जम्मू - कश्मीर और पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों को राहत पैकेज जल्द से जल्द मुहैया कराए जाएं।

मनोज सिन्हा को दी बधाई 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में कोरोना टीकाकरण 76% एवं चार ज़िलों में 100% होने पर उप- राज्यपाल मनोज सिन्हा को बधाई दी।उन्होंने जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार की योजनाओं की 90% पहुंच की भी सराहना की।

इसके साथ ही शाह ने प्रधानमंत्री विकास पैकेज, औद्योगिक विकास की परियोजनाओं सहित अन्य कई विकास योजनाओं को तीव्र गति से पूर्ण करने और 3000 मेघावाट की पाकल डुल व कीरू जल - विद्युत परियोजना को फ़ास्ट ट्रैक करने के साथ 3300 मेगावाट की अन्य योजनाओं को शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं।


feature-top