टोक्यो ओलंपिक के लिए पहुंची युगांडा की टीम का सदस्य कोरोना पॉजिटिव

feature-top

युगांडा की ओलंपिक टीम का एक सदस्य जापान पहुंचने पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 

23 जुलाई को जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए पहुंच रहे विभिन्न देशों के दस्ते में किसी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने का यह पहला मामला है।

ओलंपिक का आयोजन बीते वर्ष कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्थगित कर दिया गया था। लेकिन फिलहाल कोरोना की नई लहर आने के बाजवदू इसे आयोजित किया जा रहा है। 

ओलंपिक खेल जापान की राजधानी टोक्यो में 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होने हैं। 

युगांडा में भी कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामले देखे जा रहे हैं. इसकी वजह से शुक्रवार को वहां सरकार ने लॉकडाउन के नियमों को और सख्त कर दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना पॉजिटिवपाया गया शख़्स युगांडा की उस नौ सदस्यीय टीम का हिस्सा था जिसने वैक्सीन के दोनों डोज़ ले लिए थे. इस टीम में बॉक्सर, कोच और अधिकारी शामिल हैं।


feature-top