ओलंपिक आयोजन को लेकर संशय की स्थिति

feature-top

जापान में चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना महामारी को देखते हुए ओलंपिक खेलों के आयोजन के दौरान स्टेडियमों को दर्शकों से खाली रखा जाना सबसे कम जोखिम भरा विकल्प होगा। 

लेकिन जापान के अन्य अधिकारियों ने संकेत दिया है कि अगर संभव हो तो वे चाहेंगे कि घरेलू प्रशंसक इन महाकुंभ को दर्शक दीर्घा में बैठ कर देखें। 

टोक्यो में 20 जून को कोविड के 376 नए मामले सामने आए जबकि एक शख़्स की मौत हो गई है। नए मामले बीते हफ़्ते के मुकाबले 72 अधिक हैं।

स्थानीय मीडिया के पोल में यह बात सामने आई कि वैक्सीन मिलने की सुस्त रफ़्तार की वजह से इस महाकुंभ के आयोजन को लेकर लोगों के बीच पनप रहा संदेह बरकरार है। 

स्थानीय मिडीया के मुताबिक अब तक जापान की आबादी के कुल 16 फ़ीसद लोगों को ही वैक्सीन की डोज़ मिली है। 

उधार युगांडा के राष्ट्रपति यूवेरी मुसेविनी ने पर्यटकों और आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर देश में सड़क यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

साथ ही वहां स्कूलों,कॉलेजों और धर्मस्थलों को 42 दिनों के लिए बंद करने का एलान भी किया गया है।

मुसेविनी ने बताया कि युगांडा में बीते एक हफ़्ते के दौरान कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 100 से बढ़कर 1,700 पर पहुंच गई है।


feature-top