WTC21 के फाइनल का चौथा दिन बारिश के कारण ख़राब हुआ

feature-top

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच साउंथैंपटन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच खराब मौसम की भेंट चढ़ गया। 

इस मैच का सोमवार को चौथा दिन और ये उम्मीद की जा रही थी कि अच्छा खेल देखने को मिलेगा। 

इस मैच आज ये दूसरी बार हुआ कि बारिश की वजह से पूरा दिन खराब हो गया। खेल के पहले दिन भी यही हुआ था। हैंपशर में सुबह से मौसम सुधरने का नाम नहीं ले रहा था।सोमवार को साढ़े दस बजे (स्थानीय समयानुसार) मैच शुरू होना था लेकिन तकरीबन साढ़े चार घंटों के इंतजार के बाद अंपायर ने अपना फैसला सुना दिया। 

आईसीसी ने भी इसकी औपचारिक घोषणा कर दी. खेल देखने के इंतजार में आए फैंस को भी निराश होकर लौटना पड़ा।

खेल के दो दिन अभी बाक़ी हैं और बारिश की फिलहाल कोई भविष्यवाणी नहीं है। 


feature-top