24 घंटे में 42640 मामले दर्ज,1167 मरीजों की मौत

feature-top
कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में वायरस के दैनिक मामले 50 हजार से भी कम दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 1167 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ा है। बता दें कि बीते 24 घंटे में 42640 नए मामले सामने आए हैं।
feature-top