महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस के अब तक 21 मामले आए सामने

feature-top
महाराष्ट्र में कोविड-19 के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप "डेल्टा प्लस"के अभी तक 21 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि इस स्वरूप के सबसे अधिक नौ मामले रत्नागिरी,जलगांव में सात मामले, मुंबई में दो और पालघर, ठाणे तथा सिंधुदुर्ग जिले में एक-एक मामला सामने आया है।
feature-top