सोमवार को मध्यप्रदेश में 16.95 लाख वैक्सीन लगी - विश्वास सारंग

feature-top
मध्यप्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सोमवार को 16,95,592 लोगों को वैक्सीन लगाई गईं। इसमें से 16,12,629 लोगों को पहली डोज दी गईं और 82,963 लोगों को दूसरी डोज दी गईं। ये अपने आप में रिकॉर्ड है। हमारा टारगेट तो 10 लाख का था लेकिन हमने 16,95,592 लोगों को वैक्सीन लगाईं।
feature-top