योगी आदित्यानाथ पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य के घर, संघ के नेता भी रहे मौजूद

feature-top

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के घर पहुंचे। 

कोई दूसरा राज्य होता तो किसी मुख्यमंत्री के उप मुख्यमंत्री के घर जाने पर शायद ही इतनी चर्चा होती, लेकिन उत्तर प्रदेश में ये मुलाक़ात सुर्खियों में है तो इसकी कई वजह हैं। 

रिपोर्टों के मुताबिक पहली वजह ये है कि लखनऊ में पड़ोसी होने के बाद भी 2017 में प्रदेश सरकार के गठन के बाद से ये पहला मौका बताया जा रहा है, जब योगी आदित्यनाथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के घर पहुंचे हैं। 

दूसरी वजह ये है कि हाल में केशव प्रसाद मौर्य का एक बयान चर्चा में रहा है। बीते दिनों बरेली में पत्रकारों से बात करते हुए मौर्य ने कहा था, उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़े जाएंगे, इसका फ़ैसला बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा।

उत्तर प्रदेश की राजनीति पर नज़र रखने वाले कई विश्लेषकों ने इस बयान को मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के बीच बढ़ती दूरी से जोड़कर देखा।


feature-top