583 करोड़ लागत से दो प्रदूषण नियंत्रक जहाज आएंगे तटरक्षक को

feature-top

केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के साथ दो प्रदूषण नियंत्रक जहाजों के निर्माण का समझौता किया। भारतीय तटरक्षक बल के लिए खरीदे जाने वाले ये दोनों जहाज 583 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाएंगे। 

अधिकरियों ने बताया कि इन दोनों जहाजों के मिलने पर तटरक्षक बल की समुद्र में तेल लीक होने जैसी घटनाओं से निपटने की क्षमता में अहम बढ़ोतरी हो जाएगी। साथ ही सुरक्षा बल का प्रदूषण प्रतिक्रिया तंत्र भी मजबूत होगा। गोवा शिपयार्ड पहले जहाज की डिलीवरी नवंबर, 2024 में देगा, जबकि दूसरा जहाज मई,2025 में तटरक्षक बल को मिलेगा।

रक्षा मंत्रालय का दावा है कि ये दोनों जहाज पूरी तरह स्वदेशी डिजाइन और तकनीक से तैयार किए जाएंगे, जिससे करीब 200 एमएसएमई वेंडरों को काम मिलेगा और नए रोजगार भी सृजित होंगे। फिलहाल तटरक्षक बल के पास तीन प्रदूषण नियंत्रक जहाज हैं। जो मुंबई, विशाखापत्तनम और पोरबंदर में तैनात हैं।


feature-top