"नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी" योजना में 100 करोड़ से अधिक का भ्रष्टाचार- पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

बृजमोहन के आरोप पर मोहन मरकाम का करारा जवाब

feature-top

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट "नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी"योजना में बीजेपी ने सौ करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है। बीजेपी की ओर से पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ गोठान बनाने के नाम पर सौ करोड़ रुपए से ज्यादा का भ्रष्टाचार हुआ है। 

पूर्व मंत्री अग्रवाल ने आगे कहा कि नरवा योजना से एक एकड़ का भी सिचांई का रकबा बढ़ नहीं सका है। गायों के लिए ऐसी योजना बनी हैं कि गाय सड़कों पर आ गई। वहीं घुरवा योजना के तहत जो कम्पोजिट खाद बनाया गया है उसे खरीदने के लिए किसानों दवाब डाला जा रहा है। 

इन आरोपों पर पलटवार करते हुए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि बीजेपी के पास अब कोई काम नहीं हैं, तो कुछ भी आरोप लगा रही है। हमारी योजना से लोगों के चेहरों पर खुशी झलक रही है। धान बेचेने के बराबर लोग गोबर बेच कर भी कमा रहे हैं।


feature-top