भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रैना ने साधा महबूबा पर निशाना

feature-top
पीएम मोदी संग बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने महबूबा मुफ्ती पर हमला किया पाकिस्तान वाले बयान पर बोलते हुए रैना ने कहा कि गोली और बोली एक साथ नहीं चल सकती।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बात तभी हो सकती है, जब पाकिस्तान अमन और भाईचारे की स्थापना करें और अपने सभी राज ने आतंकी शिविरों को बंद करे।
feature-top