छत्तीसगढ़ में 100 करोड़ के हवाला रैकेट का भंडाफोड़

feature-top

आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ में 100 करोड़ के कथित हवाला रैकेट का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग ने राज्य की राजधानी रायपुर में 21 जून को एक अज्ञात हवाला डीलर के चार ठिकानों पर छापे के दौरान छह करोड़ की नकदी भी जप्त की है।

उन्होंने बताया कि छापे के दौरान नकदी के अलावा कंप्यूटर हार्ड डिस्क, हवाला लेनदेन वाले पेन ड्राइव भी जप्त किए गए हैं। इन उपकरणों की जांच की जा रही है कि आखिर हवाला के जरिये कितने का लेनदेन हुआ। 

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि इसमें 100 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन हुआ है।

उन्होंने कहा, हवाला डीलर ने न केवल खरीद-बिक्री को बाकायदा दर्ज किया है, बल्कि बेहिसाबी नकदी के अंतिम इस्तेमाल का भी लेखाजोखा है।अभी जांच जारी है। हवाला एक ऐसा गैरकानूनी लेनदेन है, जिसमें खाता-बही के बाहर नकदी का लेनदेन होता है साथ ही फंड का लेनदेन भी बैंकिंग व्यवस्था के बाहर होता है।


feature-top