नीरव मोदी को भारत लाने सभी कोशिशें कर रही सरकार- विदेश मंत्रालय

feature-top

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वो भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी को भारत लाने के लिए सभी कोशिशें जारी रखेगा। 

हाल में यूके एक अदालत में नीरव मोदी प्रत्यर्णपण की अपील का मामला हार गए थे। यूके हाई कोर्ट का फ़ैसला देश की गृह मंत्री प्रीति पटेल की उन्हें पंजाब नेशनल बैंक घाटेला मामले में भारत प्रत्यर्पित करने के आदेश के बाद दो महीने आया है।

गुरुवार को संवाददाताओं से बात करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा " प्रत्यर्पण मामले में आदेश को चुनौती देने वाली नीरव मोदी की अपील के मामले में यूके हाई कोर्ट के कल आए फ़ैसले का स्वागत करते हैं. हम अपनी पूरी कोशिशें जारी रखेंगें ताकि उन्हें जल्द से जल्द भारत लाया जा सके और यहां उन पर मामला चलाया जा सके। 


feature-top