यस बैंक घोटाला: सीबीआई ने गौतम थापर व अन्य पर दर्ज की एफआईआर

feature-top

सीबीआई ने 2,435 करोड़ रुपये के यस बैंक व अन्य बैंक घोटाला में सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के चेयरमैन गौतम थापर एवं अन्य पर नया मामला दर्ज कर कई ठिकानों पर छापे मारे हैं। ऐसे कई मामलों में थापर के खिलाफ पहले से ही जांच चल रही है। सीजी पावर पहले क्रॉम्पटन ग्रीव्स लिमिटेड थी। 

अधिकारियों ने बताया कि यस बैंक में 466 करोड़ रुपये के घोटाले में थापर के खिलाफ हाल ही में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम में छापे मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि थापर के खिलाफ कथित बैंक घोटाले और भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई ने कई मामले दर्ज किए हैं। मौजूदा एफआईआर 11 बैंकों के संघ की ओर से स्टेट बैंक की शिकायत पर दर्ज की गई है।

एजेंसी ने थापर के अलावा सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस और इसकी पिछली कंपनी क्रॉम्पटन ग्रीव्स के तत्कालीन सीईओ एवं एमडी केएन नीलकंठ, कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी माधव आचार्य, निदेशक बी हरिहरन, गैर कार्यकारी निदेशक ओंकार गोस्वामी और मुख्य वित्तीय अधिकारी वेंकटेश राममूर्ति के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।


feature-top