महाराष्ट्र- ताउते में डूबे टगबोट वरप्रदा के मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

feature-top

चक्रवाती तूफान ताउते के बीच अरब सागर में डूबे टगबोट वरप्रदा के मालिक के खिलाफ मुंबई में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ है। टगबोट में सवार 11 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी। मौसम विभाग की तूफान को लेकर जारी चेतावनी के बावजूद वरप्रदा को हटाया नहीं गया था और उस पर काम जारी था।

अरब सागर में डूबने से टगबोट पर सवार 11 लोगों की हुई थी मौत 

बार्ज पी 305 और वरप्रदा दोनों ही ओएनजीसी के तेल संयंत्र पर काम कर रहे थे। 17 मई को आए चक्रवाती तूफान ताउते के कारण ये दोनों जहाज समुद्र में समा गए थे। एक हफ्ते तक चले बचाव कार्य के बाद वरप्रदा पर सवार मुख्य अभियंता समेत दो लोगों को ही नौसेना के जवान बचा पाए थे।


feature-top