- Home
- टॉप न्यूज़
- अन्य
- दिल्ली-गोवा राजधानी पटरी से उतरी, रत्नागिरी के पास सुबह चार बजे हुआ हादसा
दिल्ली-गोवा राजधानी पटरी से उतरी, रत्नागिरी के पास सुबह चार बजे हुआ हादसा
3 बीजेपी नेताओं पर हमले में इस्तेमाल का शक
26 Jun 2021
, by: Imran Khan
आज सुबह दिल्ली-गोवा राजधानी ट्रेन से एक बड़ा हादसा होते होते बचा। हजरत निजामुद्दीन-मडगांव जंक्शन राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल (दिल्ली-गोवा राजधानी एक्सप्रेस) आज सुबह चार बजकर 15 मिनट पर महाराष्ट्र के रत्नागिरी में पटरी से उतर गई।कोंकन रेलवे के मुख्य पीआरओ ने इस बात की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि ट्रेन का आगे का पहिया पटरी से उतर गया।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी को चोट लगने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने जानकारी दी कि सुरंग से एक छोटा बोल्डर ट्रेन के पहिए से टकराया। हालांकि सुबह आठ बजकर 18 मिनट पर रेलवे ट्रेक को ठीक कर दिया गया, जिसके बाद पौने नौ बजे के आस-पास ट्रेन वहां से रवाना हो गई।
कोंकण रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 02414 मडगांव जा रही थी, वह तभी तड़के करीब सवा चार बजे मुंबई से करीब 325 किलोमीटर दूर करबुडे सुरंग में पटरी से उतर गई
उन्होंने बताया कि एक बड़ा पत्थर पटरियों पर गिर गया था। जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतरी।
अधिकारी ने कहा, कोंकण रेलवे के रत्नागिरी क्षेत्र में उक्षी और भोके स्टेशन के बीच स्थित करबुडे सुरंग में राजधानी सुपरफास्ट ट्रेन के लोकोमोटिव का अगला पहिया पटरी से उतर गया। दुर्घटनास्थल पर एक रेल् रखरखाव वाहन (आरएमवी) गया है और ट्रेन को फिर से पटरी पर लाने के उपकरण के साथ एक दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन (एआरएमवी) रत्नागिरी से दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो है। उन्होंने कहा, ‘"कोंकण रेलवे के अधिकारी भी लाइन को साफ करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS