ब्रितानी स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफ़ा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया था

ऐपकक

feature-top

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। 

उनपर आरोप थे कि उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय में उनके साथ काम करने वाली अपनी सहकर्मी को किस कर लिया था। 

प्रधानमंत्री को लिखे ख़त में मैट हैनकॉक ने कहा, इस महामारी में आम लोगों ने जितनी क़ुर्बानियां दी हैं, उनको देखते हुए अगर हम उनके साथ कुछ ग़लत करते हैं तो हमारी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम उनके साथ ईमानदार रहें। 

उन्होंने कोरोना के "दिशानिर्देशों का उल्लंघन" करने के लिए माफ़ी भी माँगी। 

प्रधानमंत्री बोेरिस जॉनसन ने कहा कि उन्हें स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफ़ा पाकर दुख हुआ। 

हैनकॉक की जगह साजिद जावेद को नया स्वास्थ्य मंत्री बना दिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य मंत्रालय में नॉन-एग़्जेक्यूटिव निदेशक के पद पर काम करने वाली गीना कोलाडंगेलो की एक तस्वीर सामने आई थी जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वो तस्वीर छह मई को ली गई थी। 

ब्रिटेन के सन अख़बार में इस तस्वीर के छपने के बाद स्वास्थ्य मंत्री पर इस्तीफ़ा देने का दबाव बढ़ गया था। 

अख़बार का दावा था कि यह तस्वीर स्वास्थ्य मंत्रालय के अंदर ली गई थी। 

हैनकॉक और कोलाडंगेलो दोनों ही शादी शुदा हैं। 

ख़ुद उनकी पार्टी के कुछ सांसदों के अलावा विपक्षी लेबर पार्टी के सांसद और कोरोना से मारे गए लोगों के परिजनों के एक समूह ने उनके इस्तीफ़े की माँग की थी। 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि उन्होंने अपनी मर्ज़ी से इस्तीफ़ा दिया है और प्रधानमंत्री ने उन्हें इस्तीफ़े के लिए नहीं कहा है। 

गीना कोलाडंगेलो ने भी स्वास्थ्य मंत्रालय में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।

इस्तीफ़े के बाद भी विपक्षी पार्टियों का कहना है कि प्रधानमंत्री को उन्हें पहले ही अपने पद से हटा देना चाहिए था। 

स्वास्थ्य मंत्रालय में गीना कोलागंडेलो की नियुक्ति पर भी सवाल उठने लगे थे। उन्हें सितंबर, 2020 में मंत्रालय में नॉन-एग़्जेक्यूटिव निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया था।

मंत्री हैनकॉक और कोलागंडेलो यूनिवर्सिटी के दिनों से दोस्त हैं और मंत्री ने उन्हें 15 हज़ार पाउंड सालाना पर नियुक्त किया था। उन्हें साल में सिर्फ़ 15 से 20 दिन काम करना था।

उस समय भी विपक्ष ने आरोप लगाया था कि मंत्री ने अपने पद का ग़लत इस्तेमाल कर अपनी दोस्त को इस पद पर नियुक्त किया है जो कि कर- दाताओं के साथ नाइंसाफ़ी है।

लेकिन सरकार का कहना था कि उनकी नियुक्ति के समय सभी नियमों का पालन किया गया था।


feature-top