बारिश में बढ़ा अवारा कुत्तो का आतंक

feature-top

राजधानी में बारिश से श्वानों का आतंक बढ़ गया है। इधर, अवारा कुत्तो के कटने की शिकायत भी लगातार सामने आ रही है। नगर निगम द्वारा हर साल बारिश के सीजन में अवारा कुत्तो की धरपकड़ की जाती है। अभी निगम का दावा है कि शहरभर में एक माह में 350 से अधिक की धरपकड़ कर नसबंदी कराई गई है। वहीं, शनिवार को 15 अवारा कुत्तो की धरपकड़ की गई।

जानकारी के अनुसार, राजधानी के विभिन्न वार्डों की कॉलोनियों, बस्तियों, मोहल्लों, मुख्य मार्गों से डॉग कैचर टीम द्वारा धरपकड़ की जा रही है। शनिवार को निगम स्वास्थ्य विभाग की डाग कैचर टीम ने कटोरा तालाब, शांति नगर, विनोबा भावे नगर समेत कई जगहों पर श्वानों की धरपकड़ कर उन्हें डॉग कैचर वाहन की सहायता से बैरन बाजार के पशु चिकित्सालय पहुंचाया।जहां डाक्टरों की टीम ने इन सभी की नसबंदी की।


feature-top