केपीएस के स्टूडेंट्स बने 'नेशनल गेम चैलेंज' टॉयकेथान के विनर

feature-top
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय सहित सात मंत्रालय की तरफ से नेशनल लेवल पर आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश में ही खिलौने का निर्माण करने और गेम कोडिंग को बढ़ावा देने के लिए गेम चैलेंज 'टॉयकेथान' रखा गया था। प्रतिभागियों को भारतीय संस्कृति, इतिहास, पौराणिक कथाओं पर गेम डिवेलप करने का टास्क दिया गया था, जिसमें देशभर की 14,132 टीमों ने 17,770 आइडिया सबमिट किए, इसमें 117 टीम विजेता रहीं।
feature-top