प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई "नेशनल लेबल कायाकल्प अवार्ड" से सम्मानित

feature-top

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई नित नई ऊंचाइयों को छूते हुए नेशनल लेवल कायाकल्प अवॉर्ड में राज्य में प्रथम स्थान पर चयनित हुआ है यह संस्था लगातार 4 वर्षों से राज्य स्तरीय कायाकल्प पुरस्कार प्राप्त कर जिले में अव्वल रहा है चिकित्सक दिवस के दिन उन्हें यह उपलब्धि प्राप्त हुई ।

जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई अपनी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रदेश में अव्वल है। पीएचसी बसदेई अंतर्गत 7 उप स्वास्थ्य केंद्र पर आश्रित 14 ग्राम पंचायतों की लगभग 24530 ग्रामीण जनता को निरंतर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है आयुष्मान योजना के तहत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित होने पर गैर संचारी रोगों के जांच एवं उपचार ,गर्भवती माताओं की जांच ,निशुल्क दवाइयां ,सुरक्षित प्रसव ,नवजात शिशु देखभाल, टीकाकरण ,वृद्ध मरीजों की देखभाल ,किशोर बालक बालिकाओं की जांच ,नेत्र परीक्षण ,खून एवं पेशाब जांच ,साफ सफाई एवं अन्य चिकित्सा सुविधाओं को मुहैया कराने में एक मिसाल कायम किया है यह पुरस्कार हॉस्पिटल में रखरखाव, स्वच्छता एवं साफ सफाई ,अपशिष्ट पदार्थों का निष्पादन एवं प्रबंधन, संक्रमण रोकथाम एवं अन्य स्वास्थय सुविधाओं के मूल्यांकन पश्चात सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर चयनित होने पर दिया जाता है ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत हुए हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेई के सभी स्टाफ ने कोरोनावायरस में भी मरीजों को 24×7बेहतर सुविधा प्रदान किए हैं आज भी करोना के बचाव हेतु अधिकतम टीकाकरण के प्रयास में आगे हैं यह स्वास्थ्य केंद्र राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाले नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस सर्टिफिकेट के लिए भी प्रतिस्पर्धा में शामिल होकर नामित हुआ है। 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ मीना सोनी (आ.एम.ए चिकित्सक)ने बताया कि जब इस संस्था में जॉइनिंग किया था उस समय मुश्किल से आज 8 से 10 ओ.पी.डी.हुआ करती थी जिस महीने मेरी जॉइनिंग हुई उसी महीने से मरीजों की संख्या बढ़कर 40 से 50 हुई 

डॉ मीना सोनी के अथक प्रयास लगन, मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा तथा सभी स्टाफ के सहयोग से लगातार नित नई ऊंचाइयां छू रहा है राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर जिले के मुखिया डॉ आर.एस.सिंह ,सिविल सर्जन डॉ शशि तिर्की ,डीपीएम डॉ अनीता पैकरा ,बीएमओ डॉ प्रशांत सिंह,बीपीएम सुरेश वर्मा ,अस्पताल सहायक निलेश गुप्ता आदि समस्त जिला टीम ने बधाई दी जिसके लिए बसदेई टीम ने सभी के मार्गदर्शन एवं सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया आभार व्यक्त किया।


feature-top
feature-top