12 जुलाई को देश का एनपीएस कार्मिक एक पेड़ पेंशन के नाम लगाएगा - बी पी सिंह रावत

feature-top

देश के साठ लाख एनपीएस कार्मिक पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार हर पटल से पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि गत वर्ष की तरह राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा 12जुलाई 2021 को पूरे देश में देश व्यापी पेड़ लगाओ कार्यक्रम होगा जिसमे देश के साठ लाख एनपीएस कार्मिक शिक्षक , अधिकारी स्वास्थ्य कर्मी पुलिस कर्मी सफाई कर्मी रेलवे कर्मी बैंक कर्मी स्वास्थ्य कर्मी सभी से सहयोग करने के लिए कहा है 

 

 

 राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि जिस तरह बुढ़ापे में पेंशन जरूरी है पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ जरूरी है राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा ने कोरोना संकट में भी जनहित में अनेक कल्याण कारी कार्य कर के एक बड़ा संदेश दिया है जिसमे उत्तराखंड टीम ने विशेष योगदान दिया है ।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा पुरानी पेंशन बहाली की आवाज के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष योगदान देश हित जनहित में देने का प्रत्येक वर्ष एक बड़ा संदेश देता है देश व्यापी पेड़ लगाओ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संजय शर्मा बीरेंद्र दुबे डा अनिल स्वदेशी राकेश कंधारिया डा पंकज प्रजापति मिलिंद बिष्ट अनिल बडोनी सीताराम पोखरियाल अजय कुमार द्विवेदी गुलजुबेर डेंग शोभ नाथ यादव श्याम सुन्दर शर्मा अछूतानंद हजारिका सम्मत कुमार स्वामी डा पुरुषोत्तम अवधेश सेमवाल बसंत चतुर्वेदी राजेश शर्मा सभी राज्यों में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग करेगे।


feature-top