गर्भवती महिलाएं भी अब ले सकेंगी कोरोना वैक्सीन: स्वास्थ्य मंत्रालय

feature-top

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्भवती महिलाएं को भी कोरोना वैक्सीन लेने की मंजूरी दे दी है । अब गर्भवती महिलाएं भी कोरोना की वैक्सीन लगवा सकती 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को नेशनल टेक्नीकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (एनटीएजीआई) की सिफारिशों को मंजूर कर लिया 

इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ट्वीट किया है और प्रेस रिलीज़ जारी की है ीं प्रेस रिलीज़ में बताया गया है कि गर्भवती महिलाएं अब कोविन ऐप पर पंजीकरण कर सकती हैं या फिर सीधे नज़दीकी कोविड सेंटर पर जा सकती हैं।

गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन से जुड़े दिशानिर्देश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से साझा किए जाएंगे।

प्रेस रिलीज में बताया गया है कि अध्ययनों में यह सामने आया था कि कोरोना संक्रमण से गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर हो रहा था. उनमें कई गंभीर बीमारियों का ख़तरा बढ़ने के साथ ही भ्रूण पर भी असर पड़ने की आशंका थी।

नए नियम के मुताबिक गर्भवती महिलाएं देश में मौजूद कोई भी वैक्सीन गर्भावस्था के किसी भी समय में लगवा सकती हैं।


feature-top