बस्तर में हालात अभी भी चिंताजनक

feature-top
बस्तर संभाग के जिलों में रोज मिल रहे कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई है,लेकिन हालात चिंताजनक बने हुए हैं। बस्तर जिले में एक जुलाई को जहां 32 नए मरीज मिले थे,वहीं 2 जुलाई को 26 लोग ही पॉजिटिव मिले। कोण्डागांव में दोनों दिन 8-8 मरीज मिले।दंतेवाड़ा में संख्या 26 से घटकर 12 हो गई है। सुकमा में 32 से घटकर 29 और नारायणपुर में 7 से घटकर 6 हो गई है। बीजापुर में एक जुलाई को 70 मरीज मिले थे वहीं 2 जुलाई को केवल 39 लोग पॉजिटिव मिले। केवल कांकेर जिले में मरीजों की संख्या 12 से बढ़कर 15 हुई है।
feature-top